सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार की अध्यक्षता में आगामी मांगलिक कार्यों एवं विवाह समारोहों के दृष्टिगत सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु एक गोष्ठी का आयोजन पुलिस कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में किया गया।
गोष्ठी में अपर पुलिस उपायुक्त यातायात, यातायात निरीक्षक (पूर्वी जोन) तथा शहर के प्रमुख गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल एवं बैंक्वेट हॉल के प्रबंधकगण उपस्थित रहे। पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय ने आगामी विवाह समारोह एवं मांगलिक आयोजनों के दौरान शहर में यातायात सुचारू बनाए रखने हेतु विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गएं। साथ ही सभी गेस्ट हाउस, मैरिज हॉल एवं बैंक्वेट हॉल के प्रबंधकगण को निर्देशित किया गया कि वे ट्रैफिक मार्शल लगाएं जो पार्किंग व्यवस्था, वाहन निकास एवं प्रवेश व्यवस्था को नियंत्रित करेंगे। प्रत्येक आयोजन के संबंध में बुकिंग की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को पूर्व में उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। शादी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने वाली अनुमानित भीड़ एवं वाहनों की संख्या की जानकारी पूर्व में ट्रैफिक पुलिस एवं स्थानीय थाना पुलिस को प्रदान की जाए ताकि यातायात सुगम, सुरक्षित एव सुव्यवस्थित बनाया जा सके। सभी प्रबंधकगण को निर्देश दिए गए कि आपातकालीन वाहनों (जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड आदि) के लिए मार्ग हर समय खुला एवं बाधारहित रखा जाएं। माननीय सुप्रीम कोर्ट के दिशा निर्देशों के अनुरूप, मैरिज हॉल में डी.जे. संगीत बजाने के समय एवं ध्वनि स्तर के मानकों का पालन किया जाएं। शादी विवाह में निर्धारित समय से अधिक देर तक डी.जे. न बजाया जाएं और ध्वनि का स्तर निर्धारित सीमा से अधिक न हो।बैठक में यह भी तय किया गया कि किसी भी असुविधा एवं ट्रैफिक जाम की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर-9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9305104387 पर संपर्क करें, जिससे यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके।



