सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। यातायात माह-2025 के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात रवींद्र कुमार द्वारा सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन तथा सड़क-सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु गंगा बैराज क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान यातायात निरीक्षक (मध्य जोन) मनोज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना नबावगंज एवं थाना प्रभारी कोहना मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान महोदय ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कि कुछ बाइकर्स एवं चारपहिया वाहन चालक स्टंट करने एवं ओवरस्पीड में वाहन चलाने जैसी खतरनाक गतिविधियों में संलिप्त पाए जाते हैं। ऐसे व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएं। जो वाहन सड़क पर स्टंट एवं ओवरस्पीडिंग रोकने हेतु नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाएं। गंगा बैराज पर स्टंट या ओवरस्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।



