![](https://www.saharanewstoday.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20240206-WA0011-1024x768.jpg)
सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। थाना चमनगंज क्षेत्र अब्दुल रसीद निवासी 105/696 सराय कम्पाउंड प्लाट सं0-03 निवासी है। उनका बेटा मुईन अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया था। जिसकी सूचना थाना स्थानीय पर गुमशुदा के पुत्र अरसलान वारसी के द्वारा दी गयी। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज की गयी। पुलिस ने गुमशुदा की बरामदगी हेतु मोबाइल नंबर को सर्विलांस की मदद से लोकेशन ट्रेस कर गुमशुदा मुईन अहमद को पुलिस ने सकुशल बरामद कर उसके पारिवारीजनों को सुपुर्द कर थाना हाजा से रवाना किया गया।
गुमशुदा की तलाश करने वाली टीम में चमनगंज थाना प्रभारी उमा सिंह, उपनिरीक्षक जय सिंह चौकी प्रभारी आंनन्दबाग, बी0पी0ओ0 हेड कांस्टेबल रामपाल सिंह, बी0पी0ओ0 आरक्षी सिद्धांत कुमार मौजूद रहें।