सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 59वें स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के उपलक्ष्य के में चल रहे कार्यक्रमों के क्रम में बृहस्पतिवार को माननीय कुलपति प्रो0 विनय कुमार पाठक की प्रेरणा से स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंस में पालीवाल डायनेस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्तावधान में नि :शुल्क स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पालीवाल डायग्नोस्टिकस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक डॉक्टर उमेश पालीवाल,नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवध दुबे,डॉक्टर वीके टंडन,डॉक्टर गौरव दुबे, डॉक्टर गौतम कुमार दत्ता, डॉक्टर प्रदीप कुमार वर्मा,संस्थान के निदेशक डॉक्टर दिग्विजय
शर्मा,सहायक निदेशक डॉक्टर मनीष कुमार रस्तोगी ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अवध दुबे जी की ने उपस्थित रोगियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मेरे लिए आप सम्मान के पात्र है क्योंकि आपके कारण मुझे सेवा का अवसर प्राप्त होता है चिकित्सकों को सदैव असहाय और गरीब रोगियों के लिए नि:शुल्क इलाज करना और शिविर आदि आयोजित कर सेवा का कार्य करते रहना चाहिए उन्होंने संस्थान में मोतियाबिंद के रोगियों का नि:शुल्क ऑपरेशन करने को कहा डॉक्टर उमेश पालीवाल जी ने विश्वविद्यालय में लगने वाले स्वास्थ्य से संबंधित शिविर में नि:शुल्क जांचों का आश्वासन दिया। इस शिविर में कुल 86 मरीजों ने पंजीकरण करके नि:शुल्क इलाज करवाया संस्थान के सहायक निदेशक डॉक्टर मनीष रस्तोगी जी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि” सर्वे भवंतु सुखिनः सर्वे संतु निरामया” की संकल्पना ही संस्थान का उद्देश्य है संस्थान सदैव गरीब और असहाय रोगियों की नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करने के लिए तत्पर रहता है इस नेत्र प्रशिक्षण शिविर में अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर रहे चिकित्सकों के प्रति संस्थान हार्दिक आभार व्यक्त करता है और यह आशा करता है कि आपका सहयोग संस्थान को भविष्य में भी इसी प्रकार मिलता रहेगा इस कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रामकिशोर जी ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर वर्षा प्रसाद,डॉक्टर चंद्रशेखर कुमार (पीटी ) ,डॉक्टर नेहा शुक्ला (पीटी ), डॉक्टर हिना वैश (पीटी ), डॉक्टरआकांक्षा बाजपेयी (पीटी ) ,डॉक्टर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, डॉक्टर उमेश मौर्य, डॉक्टर अनामिका दीक्षित, डॉक्टर अलका कटियार, सुश्री अमीना जैदी,श्री धीरज कुमार शिक्षक सहित छात्र मौजूद रहे।