सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था श्री आशुतोष कुमार महोदय द्वारा थाना गोविन्दनगर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, अपराध रजिस्टर, हिस्ट्रीशीट रजिस्टर व थाने के विभिन्न रजिस्टरों एवं बैरक आदि चेक किये गये तथा थाना प्रभारी गोविन्दनगर से क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों के क्रियाकलापों की वर्तमान स्थिति व निगरानी के बारे में जानकारी करते हुए आमजन की समस्याओं और उनके समाधान हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कमिश्नरेट के सभी थाना प्रभारियों के लिए कहा कि क्षेत्र में निकलकर स्थानीय लोगों से ज्यादा से ज्यादा संवाद स्थापित करें।



