सहारा न्यूज टुडे
मिशन शक्ति-5.0 के तहत मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के क्रम में पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी
कानपुर नगर। आज दिनांक 20.09.2025 को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु संचालित मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश भर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री महोदय द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना बिल्हौर में उपस्थित होकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर मिशन शक्ति के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई तथा महिला सुरक्षा से संबंधित मामलों में संवेदनशील व त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु जोर दिया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग उपरांत पश्चिम जोन के समस्त थाना प्रभारियों को निम्न बिंदुओं पर प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
महिला हेल्प डेस्क की सुदृढ़ता व उनकी सतत निगरानी सुनिश्चित की जाए।
एंटी रोमियो स्क्वाड की सक्रियता बढ़ाई जाए एवं नियमित गश्त सुनिश्चित की जाए।
स्कूल, कॉलेज एवं कोचिंग संस्थानों के आसपास विशेष सतर्कता बरती जाए।
महिलाओं व बालिकाओं को साइबर क्राइम से सुरक्षा हेतु जागरूक किया जाए।
मिशन शक्ति के तहत जागरूकता कार्यक्रमों, नुक्कड़ नाटकों एवं संवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया जाए।



