
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। श्री बालाजी एजुकेशन सेंटर में नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा नवरात्रि के पर्व पर माता के नौ देवी के रूप में दिखाया। बच्चों ने मां दुर्गा के स्वरूप में महिषासुर का बध किया। साथ में ही बच्चों ने स्कूल में कई झांकियों के साथ अच्छा प्रदर्शन किया। जिससे बच्चों ने स्कूल के टीचरों और अभिवावकों का दिल मोह लिया। स्कूल में आस्था, राधिका, सर्वेश, सिद्धार्थ, दिव्यांश, नैंसी समेत कई बच्चे मौजूद रहे। वहीं स्कूल की प्रधानाचार्या शालिनी सिंह, टीचर ममता, दीपिका, आरोही, प्रियांका, रंजना समेत कई टीचर मौजूद रहे।