
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में आमजन की समस्याएँ सुनीं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों एवं प्रार्थनापत्रों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक शिकायत पर गंभीरता से कार्यवाही की जाए तथा कोई भी मामला लंबित न रहे।
उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि जनता से संवेदनशील व्यवहार रखें एवं समाधान के दौरान पारदर्शिता तथा त्वरितता सुनिश्चित की जाए।