
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। अरौल पुलिस द्वारा मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत एक सराहनीय और संवेदनशील पहल करते हुए, अरौल क्षेत्र में स्थित ईंट के भट्टों पर कार्यरत परिवारों के साथ दीपावली का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष आयोजन में पुलिस टीम ने भट्टों पर काम करने वाले श्रमिकों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के साथ समय बिताया, उन्हें मिठाई, दीपक, पटाखे और उपहार वितरित किए। बच्चों ने भी पूरी उमंग और उत्साह के साथ दीपावली मनाई। पुलिस की इस मानवीय पहल से न केवल बच्चों और महिलाओं के चेहरों पर मुस्कान आई, बल्कि समाज के प्रति सुरक्षा बलों की संवेदनशील छवि भी उभर कर सामने आई। थाना प्रभारी अरौल ने बताया कि मिशन शक्ति-5 के तहत महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा, सम्मान और सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस तरह के आयोजनों को भविष्य में भी जारी रखा जाएगा।
इस अवसर पर थाना अरौल की पुलिस टीम ने यह संदेश दिया कि पुलिस केवल कानून व्यवस्था की रक्षक नहीं, बल्कि समाज की संरक्षक भी है।