
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। जनपद में पुलिस कमिश्नरेट द्वारा चलाये जा रहे वांछित वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस के आलाधिकारियों के कुशल निर्देशन में शनिवार को कानपुर नगर जनपद के थाना काकादेव के थाना प्रभारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 275/2025 धारा 109 बीएनएस थाना काकादेव कानपुर नगर से संबंधित अभियुक्त वंशु उर्फ़ हेमंत उर्फ वंश पुत्र धनसुख उर्फ राजू एवं पप्पू उर्फ पप्पू कौड़ा पुत्र कन्हैया लाल निवासी लोहारन का भठ्ठा सर्वोदय नगर थाना काकादेव कानपुर नगर को एवं
कानपुर नगर काफी दिनों से फरार चल रहे थे। जिसे मुखबिर की सूचना पर काकादेव थाना प्रभारी राजेश शर्मा, उपनिरीक्षक उमाकांत, उपनिरीक्षक राजू चौबे, मय कांस्टेबल सुभाष चंद्र उमेश चन्द्र ने घटना में प्रयुक्त डंडा बरामद कर शनिवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। इस बावत जानकारी देते हुए थाना प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया ने बताया कि वह पुलिस बल के साथ मुकदमा अपराध संख्या 275/2025 धारा 109 बीएनएस मामलें में फरार चल रहे वांछित अपराधी को उन्होंने आनन फानन भारी पुलिस बल के साथ छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों को विरुद्ध कार्यवाही कर उसे न्यायालय में पेश किया जहां से दोनो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।