
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। मिशन शक्ति 5.0 के तहत थानाक्षेत्र नजीराबाद स्थित मरियमपुर स्कूल में कानपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस उपायुक्त मुख्यालय श्री कासिम आबिदी व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध श्रीमती अंजली विश्वकर्मा ने छात्राओं को महिलाओं की सुरक्षा, आत्मरक्षा, साइबर क्राइम से बचाव, हेल्पलाइन नंबर 1090, 112, 181, 1930 आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बालिकाओं को बताया गया कि किसी भी विपरीत परिस्थिति में भयभीत न हों, बल्कि तत्काल पुलिस या संबंधित हेल्पलाइन से संपर्क करें। नुक्कड़ नाटक के जरिये छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने, अपने अधिकारों की जानकारी रखने और समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे, जिनका पुलिस अधिकारियों ने सहज रूप से उत्तर दिया। पुलिस द्वारा ‘मिशन शक्ति’ का संदेश देते हुए बालिकाओं को पंपलेट भी वितरित किए गए।