
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दृष्टिगत क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त श्री रघुबीर लाल महोदय द्वारा ईदगाह मस्जिद थाना बाबू पुरवा एवं जामा मस्जिद मछरिया थाना नौबस्ता क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजारों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थानीय लोगों एवं नमाजियों से वार्ता की गयी तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मौके पर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण श्री योगेश कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त अभिसूचना श्री महेश कुमार, सहायक पुलिस आयुक्त बाबूपुरवा, थाना प्रभारी बाबूपुरवा, थाना प्रभारी नौबस्ता उपस्थित रहें। महोदय द्वारा दिए गए दिशा निर्देश।
जुम्मे की नमाज के दौरान यातायात व्यवस्था को सुगम एवं नियंत्रित रखने हेतु समुचित व्यवस्था बनाए रखे।
सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की सतत निगरानी सुनिश्चित करें।
संवेदनशील स्थलों पर विशेष सतर्कता बरतें।
किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।