
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। आगामी त्यौहार के दृष्टिगत पुलिस उपायुक्त यातायात महोदय श्री रवीन्द्र कुमार द्वारा बेहतर यातायात प्रबन्धन एवं सुचारू यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर के विभिन्न प्रमुख मार्गों एवं चौराहों का भौतिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा निम्न स्थानों का भ्रमण किया गया। जिसमे हैलट हॉस्पिटल मार्ग, कार्डियोलॉजी मार्ग, गोल चौराहा, जरीब चौकी चौराहा, घंटाघर चौराहा, झकरकट्टी बस अड्डा, टाटमिल चौराहा का निरीक्षण के दौरान मार्ग पर यातायात व्यवस्था पार्किंग की स्थिति एम्बुलेंस एवं मरीजों के वाहनों की आवाजाही में सुगमता का जायज़ा लिया गया। त्यौहार के समय किसी भी प्रकार की यातायात अव्यवस्था न हो, इसके लिए अधिक आवागमन वाले स्थलों पर ट्रैफिक कर्मियों की पर्याप्त तैनाती, सुनियोजित रूट डायवर्जन एवं वाहनों की पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाएं। विशेष रूप से एम्बुलेंस एवं आपातकालीन सेवाओं को प्राथमिकता देने तथा सड़क किनारे अवैध पार्किंग को रोकने हेतु बल को निर्देशित किया गया। झकरकट्टी पुल व झकरकट्टी टाटमिल मार्ग पर रोडवेज़ की बसें अनधिकृत रूप से खड़ी थी जिसके कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थी उसको अपने निर्धारित स्थान से ही सवारी बैठाने एवं उतारने हेतु हिदायत दी गई। नगर के समस्त व्यापार बंधुओं से यह अपील की जाती है कि अपनी दुकानों के सामने किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें। अतिक्रमण से जहाँ एक ओर यातायात बाधित होता है वहीं आम नागरिकों को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है। अतः सभी व्यापारीगण कृपया जिम्मेदार नागरिक एवं व्यापारी के रूप में प्रशासन को सहयोग प्रदान करें। आप सभी के सहयोग से ही हम नगर में आने वाले सभी नागरिकों को सुरक्षित सुगम एवं उल्लासपूर्ण त्यौहारों का वातावरण प्रदान कर सकेंगे। सभी आमजनमानस को सूचित किया जाता है कि यदि किसी भी प्रकार की यातायात दबाव अथवा ट्रैफिक जाम की स्थिति उत्पन्न होती है तो आप ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर- 9305104340, ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर- 9305104387 पर संपर्क कर आवश्यक सहायता प्राप्त कर सकते हैं।