
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी दीपावली पर्व के दृष्टिगत थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिंहपुर में स्थापित अस्थायी थोक पटाखा बाजार का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा बाजार में की गई सुरक्षा एवं अग्निशमन यंत्र की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा व्यापारियों एवं स्थानीय पुलिस अधिकारियों से सुरक्षा प्रबंधों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
बाजार परिसर में अग्निशमन उपकरण, बालू, पानी आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
पटाखों के स्टॉल निर्धारित दूरी पर ही लगाए जाएं तथा किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए और प्रत्येक दुकान की नियमित निगरानी की जाए।
आवागमन एवं वाहन पार्किंग की उचित व्यवस्था की जाए, जिससे आमजन को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।