
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी त्यौहार धनतेरस एवं दीपावली के दृष्टिगत कस्बा बिल्हौर में दंगा नियन्त्रण उपकरणों के साथ पैदल गश्त कर बाजार क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों को सतर्क दृष्टि रखने, यातायात व्यवस्था सुचारू रखने एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा त्यौहारों के अवसर पर पुलिस की सतर्कता एवं सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए जाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त बिल्हौर सहित अन्य अधिकारी एवं पुलिस बल मौजूद रहें।