
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। आज दिनांक 18.10.2025 को श्रीमती सुनीता पत्नी राजेश निवासी भोजपुर रनिया कानपुर देहात अपने पुत्र एवं 5 वर्षीय पुत्री पलक के साथ घाटमपुर से रनिया जा रही थीं। मार्ग में परिवार के सदस्यों से अनजाने में उनकी नन्ही बेटी पलक ऑटो में छूट गई। घटना का एहसास होने पर परिजन घबराकर बर्रा बाईपास पहुंचे और तत्काल पुलिस से सहायता मांगी।सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी बर्रा के निर्देशन में चौकी प्रभारी बर्रा एवं चौकी प्रभारी यादव मार्केट मय पुलिस टीम सक्रिय हुई। त्वरित एवं सतर्क कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मात्र 30 मिनट के भीतर बच्ची को सकुशल खोज निकाला और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बर्रा पुलिस की इस मानवीय संवेदनशीलता एवं त्वरित कार्रवाई से परिजनों के चेहरों पर खुशी लौट आई। परिजनों द्वारा बर्रा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।