
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। कानपुर के कचहरी परिसर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला ने छठी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना पूर्वी जोन के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित नई न्यायालय बिल्डिंग की है। मृतका की पहचान नेहा नामक महिला के रूप में हुई है, जो कानपुर की ही निवासी थी और सिविल जज (सीनियर डिवीजन) न्यायालय में स्टेनोग्राफर के पद पर कार्यरत थी।शनिवार को नेहा अचानक न्यायालय की छठी मंजिल पर पहुंचीं और नीचे कूद गईं। गिरने से मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की। मृतका के परिवारजन भी घटना स्थल पर मौजूद हैं और गहरे सदमे में हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आत्महत्या के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है। मौके से किसी प्रकार का सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। प्रारंभिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और घटना से जुड़े हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।