
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात संचालन व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस उपायुक्त यातायात रवीन्द्र कुमार द्वारा शहर के प्रमुख चौराहों परेड चौराहा, बड़ा चौराहा, मूलगंज चौराहा, घंटाघर चौराहा, टाटमिल चौराहा, झकरकट्टी बस अड्डा मार्ग का भौतिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीसीपी ट्रैफिक श्रीमती अर्चना सिंह, एसीपी ट्रैफिक, यातायात निरीक्षक पूर्वी ज़ोन द्वितीय/प्रथम, संबंधित थाना प्रभारी निरीक्षक सहित स्थानीय व्यापार मण्डल पदाधिकारी एवं स्थानीय दुकानदार उपस्थित रहे। पुलिस उपायुक्त यातायात द्वारा संबंधित अधिकारियों को अतिक्रमण मुक्त सड़क, उचित पार्किंग व्यवस्था तथा यातायात सुगमता बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। साथ ही स्थानीय व्यापारियों एवं दुकानदारों से सड़क पर अनावश्यक अतिक्रमण न करने की अपील की गई। सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे यातायात नियमों का पालन करें एवं किसी भी असुविधा की स्थिति में ट्रैफिक कंट्रोल रूम नंबर-9305104340 और ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर-9305104387 पर संपर्क करें।