सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी छठ पर्व के दृष्टिगत थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत ब्रम्हवर्त गंगा घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा सुरक्षा एवं व्यवस्थाओं के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि घाट किनारों पर लकड़ी एवं रस्सी की बाड़ बनाकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही जल पुलिस व स्टीमर की तैनाती, आवागमन की समुचित व्यवस्था तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। पुलिस उपायुक्त महोदय ने यह भी निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को सर्वोपरि रखते हुए सभी व्यवस्थाएँ पूर्व से ही पूर्ण कर ली जाएँ।



