सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश कुमार त्रिपाठी द्वारा थाना बिठूर में आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसुनवाई की गई। इस दौरान उन्होंने उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रत्येक फरियादी की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को न्यायोचित, पारदर्शी एवं त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। महोदय द्वारा अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि सभी शिकायतों का समाधान गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध रूप से किया जाए ताकि आमजन को शीघ्र न्याय मिल सके।



