सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। दिनांक 17.09.2025 को छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित होने वाले दीक्षान्त समारोह में माननीय राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल (उत्तर प्रदेश) के आगमन को दृष्टिगत रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ एवं चाक-चौबंद बनाने हेतु दिनांक 16.09.2025 को पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा विश्वविद्यालय परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा तैयारियों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने समारोह स्थल स्थलीय निरीक्षण किया तथा उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। निरीक्षण के उपरांत आयोजित समन्वय बैठक में महोदय ने विश्वविद्यालय प्रशासन, स्थानीय पुलिस, यातायात विभाग, फायर ब्रिगेड एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा कर सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देशित किया कि समारोह स्थल की सुरक्षा हेतु बहुस्तरीय घेरा बनाया जाए, सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की पुनः जांच कर निगरानी कंट्रोल रूम को सक्रिय रखा जाए, वीआईपी आगंतुकों के लिए पृथक प्रवेश एवं निकास मार्ग निर्धारित किए जाएं तथा पार्किंग व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखते हुए वाहनों की जांच हेतु पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए। इसके अतिरिक्त, आपात स्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा सहायता दल एवं फायर ब्रिगेड को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में शांति, सुरक्षा एवं अनुशासनपूर्ण वातावरण बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि किसी भी आकस्मिक परिस्थिति से प्रभावी ढंग से निपटने हेतु पूर्ण सतर्कता बरती जाए एवं सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। निरीक्षण एवं बैठक के दौरान आईपीएस श्री सुमित रामटेके व विश्वविद्यालय के पदाधिकारीगण सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे।



