
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। दशहरा पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 02.10.2025 को श्रीमान पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना अर्मापुर क्षेत्रांतर्गत रामलीला ग्राउंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान श्रीमान द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण एवं यातायात व्यवस्था की तैयारियों का गहन जायज़ा लिया गया तथा उपस्थित अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।निरीक्षण के दौरान निम्न बिंदुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
स्थानीय नागरिकों एवं रामलीला समिति के पदाधिकारियों से संवाद स्थापित कर कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संभावित भीड़ के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई।
रूट डायवर्जन एवं पार्किंग व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया गया, साथ ही रात्रि में होने वाले प्रमुख कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।
संदिग्ध व्यक्तियों एवं गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने हेतु फुट पेट्रोलिंग एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय एवं सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए गए।
इस मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त पनकी उपस्थित रहे।