
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। थाना अरौल मिशन शक्ति जागरूकता टीम द्वारा ग्राम गूंजेपुर पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीण महिलाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गई।
कमिश्नरेट कानपुर नगर द्वारा मिशन शक्ति फेज 5 के तहत नारी सुरक्षा, नारी स्वावलंबन के विषय में ग्राम गूंजेपुर पंचायत भवन में ग्रामीण महिलाओं/बालिकाओं को हेल्पलाइन नंबर 1090 ,1076, 1098, 112, 181 आदि नंबरों की जानकारी दी गई तथा यूपीसीओपी
ऐप से प्राप्त होने वाली जन सुविधाओं एवं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक, इन्स्टाग्राम) एवं महिला सशक्तिकरण अभियान व राज्य सरकार द्वारा संचालित महिला कल्याणकारी योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना आदि के संबंध में जानकारी प्रदान की गई एवं थाने में स्थापित मिशन शक्ति केंद्र के विषय में जानकारी देने के साथ साथ महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए उनके समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया।
चौपाल में मौजूद आंगनवाड़ी/आशा कार्यकत्री, एएनएम, स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा बारी बारी अपने विचार रखकर जागरूकता कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान महिला उपनिरीक्षक प्रीतांजली द्वारा चौपाल में एक नवविवाहित महिला की समस्या को सुनते हुए काउंसलिंग कर पारिवारिक विवाद को सुलझाया गया।
जागरूकता कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधान गूंजेपुर, चौकी इंचार्ज गूंजेपुर उपनिरीक्षक वीरेश कुमार, मिशन शक्ति टीम प्रभारी महिला उप निरीक्षक प्रीतांजलि, उपनिरीक्षक सत्येंद्र, महिला कांस्टेबल सोनम व महिला कांस्टेबल शिवा व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।