सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) आशुतोष कुमार द्वारा पुलिस लाइन ग्राउण्ड कानपुर नगर में फायरिंग अभ्यास किया गया। इस दौरान महोदय द्वारा अपने स्कॉर्ट के साथ ग्लॉक पिस्टल एवं एमपीएस हथियार से फायरिंग अभ्यास करते हुए पुलिस बल को हथियारों के कुशल संचालन, सटीक निशानेबाजी तथा सुरक्षा मानकों के पालन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। फायरिंग अभ्यास के दौरान महोदय ने पुलिस कर्मियों को नियमित रूप से फायरिंग प्रशिक्षण करने, हथियारों की तकनीकी जानकारी बनाए रखने तथा आकस्मिक स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने के लिए प्रेरित किया।



