
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम श्री दिनेश त्रिपाठी द्वारा थाना रावतपुर क्षेत्र अंतर्गत दीपावली पर्व के दृष्टिगत पटाखों की बिक्री हेतु चिन्हित स्थान का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान महोदय ने सुनिश्चित किया कि पटाखा बिक्री हेतु लगायी सभी अस्थायी दुकानें निर्धारित मानकों के अनुरूप उचित दूरी पर स्थापित हो एवं अग्नि सुरक्षा उपकरण (जैसे अग्निशमन यंत्र) अनिवार्य रूप से रखने के साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिएं। जिससे आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।