
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। थाना फजलगंज क्षेत्र के गुरुनानक मार्केट में पुलिस ने छापा मारकर एक गोदाम से 60 कुंतल पटाखा बरामद किया है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने माल जब्त करने के लिए 10 लोडर मंगवाने पड़े। अवैध पटाखों के भंडारण मे यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। एसीपी स्वरूप नगर ने जानकारी दी कि कुछ समय से क्षेत्र में अवैध पटाखों के भंडारण की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की गईं। अनहोनी की आशंका पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर बुलाया गया। छापेमारी मे पकड़े गये अवैध पटाखों की कीमत लगभग एक करोड़ रुपये की है। पुलिस की पूछताछ में आस पास के दुकानदारों ने बताया कि करीब दो महीने से कुछ लोग गोदाम में आकर माल रख रहे थे। लेकिन क्षेत्रीय दुकानदारों को अवैध पटाखों के भंडारण की जानकारी नहीं थी। जानकारी के अनुसार यह पता चला कि गोदाम का मालिक गोविंदनगर निवासी हिमांशु है। तीन साल पहले राजा पासवान नाम के युवक को गोदाम किराए पर दिया था। गोदाम में लगभग 150 गत्ता माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस गोदाम मालिक और किरायेदार की तालाश कर रही है।