सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी ने थाना कल्याणपुर एवं पनकी क्षेत्रांतर्गत नहर किनारे आगामी छठ पूजा पर्व के दृष्टिगत सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपायुक्त पश्चिम द्वारा पूजा स्थल पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, श्रद्धालुओं के सुरक्षित आवागमन हेतु समुचित व्यवस्था, ट्रैफिक प्रबंधन, तथा सीसीटीवी कैमरों एवं ड्रोन की सहायता से निरंतर सतर्क निगरानी बनाए रखने हेतु सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। छठ पर्व के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पुलिस टीम लगातार क्षेत्र में गश्त करेगी तथा संवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इस मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम, सहायक पुलिस आयुक्त पनकी उपस्थित रहें।



