सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। बजरिया थानाक्षेत्र निवासी युवती ने इलाके के रहने वाले नरेंद्र निषाद और गोलू के खिलाफ मारपीट, धमकी व छेड़छाड़ संबंधी धारा में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़िता के मुताबिक, 5 अप्रैल की शाम वह घर से सब्जी लेने गई थी। आरोप है कि इस दौरान इलाके के रहने वाले नरेंद्र और गोलू ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती की कोशिश की। विरोध पर पीट दिया। वह बेहोश होकर गिर गई तो आरोपितों ने मरा समझ कर प्लाई बोर्ड से ढक दिया और फरार हो गया। चीख-पुकार मचाई तो परिजन दौड़े और उसे अस्पताल में भर्ती कराया।