सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर के माननीय जनप्रतिनिधिगण व वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारियों ने किया सामूहिक अवलोकन
कानपुर नगर। दिनांक 20.09.2025 को नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए समर्पित “मिशन शक्ति-5.0” का शुभारम्भ लोक भवन सभागार, लखनऊ में माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के समस्त 1,647 थानों में नवस्थापित मिशन शक्ति केंद्रों का उद्घाटन, मिशन शक्ति केंद्रों से संबंधित एसओपी पुस्तिकाओं का विमोचन तथा विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद सम्पन्न हुआ।
इस उद्घाटन समारोह का लाइव प्रसारण एनआईसी सेन्टर कानपुर नगर में भी बड़े उत्साह के साथ देखा गया। इस अवसर पर मा. सांसद श्री रमेश अवस्थी जी, मा. सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, मा. महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय, जनपद के सभी मा. विधायकगण, समाजसेविका श्रीमती दिशा अरोड़ा, पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, एडीजी जोन कानपुर श्री आलोक सिंह, आई.जी रेंज कानपुर श्री हरीश चन्दर, डीएम कानपुर नगर सहित वरिष्ठ प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।कार्यक्रम उपरांत कमिश्नरेट कानपुर नगर के मा. जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा यह संकल्प लिया गया कि महिला सुरक्षा एवं उनके उत्थान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की सक्रिय सहभागिता से मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाया जाएगा।



