
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। ककवन पुलिस ने मंगलवार को चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया।
ककवन थाना प्रभारी ने बताया कि उपनिरीक्षक शैलेन्द्र गिरि पुलिस फोर्स के साथ क्षेत्र में वाहन चेकिग कर रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रोका। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बब्लू कुशवाहा निवासी ग्राम नया पुरवा थाना तिर्वा जनपद कन्नौज के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में चोर ने बताया कि वह काफी समय से वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गये चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की बाइक बरामद की है।