
सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर की अटल इकाई ने आज इंद्रानगर स्थित आनंद मठ मंदिर परिसर में नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। यह कार्यक्रम विश्व साइट डे वीक के अवसर पर आयोजित किया गया।
यह शिविर शंकरा आई हॉस्पिटल के सहयोग से हुआ, जिसमें लगभग 75 लोगों ने अपनी नेत्र जांच करवाई। कार्यक्रम का उद्घाटन वरिष्ठ नागरिक श्री महेश प्रसाद अग्निहोत्री ने किया।
कार्यक्रम की सफलता में अटल इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी और एनएसएस स्वयंसेवकों ने घर-घर जाकर नेत्रदान के महत्व और नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का विशेष अभियान चलाया।उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को नि:शुल्क नेत्र जांच सुविधा उपलब्ध कराना और लोगों में नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।