सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। अनवरगंज पुलिस ने रविवार को कालपी रोड स्थित कूड़ा घर के पास चोरी के 14 मोबाइल के साथ युवक को दबोचा लिया। पुलिस युवक को पूछताछ के लिए थाने ले आई। चौकी प्रभारी राहुल शुक्ला ने बताया कि रविवार को मुखबिर ने सूचना दी कि कालपी रोड स्थित कूड़ा घर के पास एक व्यक्ति चोरी के मोबाइल को बेचने की फ़िराक में खड़ा है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। पुलिस को आरोपी के पास से चोरी के करीब चौदह मोबाइल मिले। पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम अजय कुमार उर्फ अज्जू गड़रियानपुरवा फजलगंज का रहने वाला है। उस पर पहले से फजलगंज थाने में कई मुकदमे दर्ज हैं।



