सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। मंगलवार को चकेरी के कृष्णानगर इलाके में वाइजर फैक्ट्री में आग लगाने से अफरातफरी मच गई। सूचना पर जाजमऊ फायर स्टेशन से दो गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग बड़ी होने पर जाजमऊ एफएसओ ने कांट्रोल रूम पर सूचना देकर और दमकल की गाड़ियों की मांग की। सूचना पर फजलगंज, मीरपुर, किदवईनगर से 05 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे। फायर कर्मियों ने दरवाजों, खिड़कियों एवम दीवारों को तोड़कर आग को यथाशीघ्र बुझा लिया गया। भवन के प्रथम तल से 03 एलपीजी सिलेंडरों को समय रहते निकल लिया गया। जिससे कोई बड़ी घटना नहीं हुई।