सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर और नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड हैदराबाद ने संयुक्त पौधा किस्म विकास के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये।
चंद्रशेखर आज़ाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर और नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड हैदराबाद ने पौधों की किस्मों और संकर किस्मों के संयुक्त विकास की दिशा में एक सहयोगात्मक यात्रा शुरू करने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) को औपचारिक रूप दिया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर आनंद कुमार सिंह एवं नुजिवीडू सीड्स के वाइस चेयरमैन श्री ऋषि अरोड़ा द्वारा समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। कुलपति ने कहा कि सीएसए अपनी स्थापना के बाद से कृषि अनुसंधान, शिक्षण एवं प्रसार गतिविधियों में सबसे आगे रहा है। जबकि नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड देश की एक अग्रणी बीज कंपनी है। बेहतर पौधों की किस्मों को विकसित करने, बीज उत्पादन, प्रसंस्करण, विपणन और वितरण में इसकी विशेषज्ञता है।डॉ सिंह ने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय और नुजिवीडू सीड्स लिमिटेड के बीच सहयोग का उद्देश्य प्रदेश और देश भर के समान क्षेत्रों की विशिष्ट कृषि-जलवायु परिस्थितियों के अनुरूप नई किस्मों और संकरों को पेश करके किसानों की आय को बढ़ाना है। दोनों पक्ष टिकाऊ कृषि के लिए नवीन समाधान प्रदान करने हेतु अनुसंधान और विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।उन्होंने बताया कि यह सहयोग टिकाऊ कृषि की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और बढ़ी हुई उत्पादकता और लाभप्रदता के लिए नवीन समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाएंगे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के निदेशक शोध डॉ0 पी के सिंह उपस्थित रहे।