सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। गड़रियन पुरवा में गुरुवार को भागवत कथा के दौरान दो पक्ष आपस में भिड़ गए। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे ने जातिगत टिप्पणी की थी। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से एफआईआर दर्ज की है।
गड़रियन पुरवा निवासी महिला के मुताबिक गुरुवार को वह मोहल्ले में हो रही भागवत सुनने बेटे के साथ गई थी। कार्यक्रम में मोहल्ले के नरेन्द्र, कौशल किशोर पाल, रामबाबू, मुकेश आदि भी मौजूद थे। आरोप है कि उन्होंने महिला को देखकर जातिगत टिप्पणी कर दी। विरोध करने पर आरोपितों ने पीट डाला। बेटे के सिर पर ईंट मार दी। फजलगंज थाने में महिला ने मारपीट, एससी-एसटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई। वहीं नरेन्द्र की तहरीर पर पीड़िता समेत छह नामजद, 12 अज्ञात लोगों के बलवा, मारपीट व गाली-गलौज संबंधी धारा में क्रास रिपोर्ट दर्ज की गई। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।