सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। काकादेव पुलिस ने दुकान में हुई चोरी का खुलासा 8 घंटे में करते हुए दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी केपी गौड़ के मुताबिक 1 मई की रात शास्त्री नगर चौकी क्षेत्र स्थित प्रणव चोपड़ा की इलेक्ट्रानिक की दुकान में घुसे चोरों ने तिजोरी में रखे रुपये चुरा लिये थे। गुरुवार दोपहर रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस जांच में जुटी तो पता चला चोरों ने दुकान के बाहर लगी ग्रिल को काट दिया और अंदर दाखिल हो गये। फील्डयूनिट बुलाकर जांच की गई तो मौके से हथौड़ा, पेचकस, लाकर के तीन टुकड़े व इलेक्ट्रिक हैंड कटर मशीन बरामद हुई। चोरों ने सीसीटीवी तार काट दिया था। पुलिस ने आसपास के फुटेज निकालकर जांच की तो आरोपित की पहचान हो गई। देर रात 11 बजे करीब पाल बस्ती निवासी अमरजीत उर्फ गोलू यादव, आदर्श राजपूत उर्फ छुटकी को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपितों के पास से 2.30 लाख रुपये बरामद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।