
सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। फजलगंज में रोड-शो के रूट से करीब एक किमी. दूर स्थित चमड़ा फैक्टरी में शनिवार सुबह आग लग गई। इससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सीएफओ दमकल की चार गाड़ियों संग मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। खलासी लाइन निवासी संदीप गुप्ता की फजलगंज में दिव्या इंटरनेशनल नाम से फैक्टरी है, जिसमें चमड़े के बेल्ट और पर्स बनते हैं। शनिवार सुबह 11 बजे करीब फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। फायर कंट्रोल रूम पहुंचते ही हड़कंप मच गया। सीएफओ दीपक शर्मा, एफएसओ लाटूश रोड कैलाश चंद्रा दमकल की चार गाड़ियों संग मौके पर पहुंचे। अंदर से धुआं उठता देख सीएफओ ने क्रेन मंगवाकर फैक्टरी की बाहरी दीवार का कुछ हिस्सा तुड़वाया और वहां से पानी बौछार कराई, जिसके बाद आग पूरी तरह से बुझ सकी। अग्निशमन कार्य के दौरान बांसी की सीढ़ी पर चढ़कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे फायरमैन केशव तिवारी सीढ़ी टूटने की वजह से मामूली रूप से चोटिल भी हो गए। सीएफओ के मुताबिक फैक्ट्री में अग्निशमन इंतजाम काम नहीं कर रहे थे। फायर एनओसी के बारे में पता कर संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।