सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता थानाक्षेत्र में दलनपुर निवासी सूरज राजपूत ने शादी का झांसा देकर एक युवती के साथ चार साल तक दुष्कर्म किया। शादी का दबाव बनाने पर आरोपित ने पीड़िता संग गाली-गलौज कर पीटा। आरोप है कि प्रेमी के परिजनों को आपबीती बताने पर उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो वायरल कर बदनाम करने की धमकी दी। पीड़िता ने चार आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। नौबस्ता थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद पांडेय ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।