सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर देहात। थाना रनियां क्षेत्र के श्यामपुर गांव के समीप साइकिल से चले आ रहे एक श्रमिक मोटर साइकिल की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस घायल युवक को उपचार हेतु रायपुर में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां मौजूद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान श्रमिक की मौत हो गई। जिससे घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना रनियां क्षेत्र के श्यामपुर गांव में छत्तीसगढ़ के खुजर्रा गांव निवासी एक श्रमिक मेवा लाल 55 वर्ष अपने परिवार के साथ किराए का कमरा लेकर रहता था।शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे मजदूरी करने जा रहा था कि गजनेर की ओर से चले जा रहे तेज रफ्तार बाइक सवार राहुल निषाद पुत्र चेतराम थाना मूसानगर ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे मेवा लाल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौके पर पहुंचे परिजन व पुलिस ने उपचार के लिए रायपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां मौजूद डॉक्टरो ने हालत नाजुक देख प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।