सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के प्रसार निदेशालय के सभागार में चंद्रशेखर कृषक समिति की बैठक प्रत्येक माह की 5 तारीख को संपन्न होती है। कृषक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष श्री जगदीश सिंह ने बताया कि 5 मई को रविवार के दृष्टिगत उक्त समिति की वैठक दिनांक 6 मई 2024 को दिन सोमवार को प्रातः 11:00 बजे से प्रसार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री सभागार में प्रारंभ होगी। ज्ञातव्य हो कि इस समिति की बैठक में प्रदेश के कई जनपदों से प्रगतिशील किसान प्रतिभाग करते हैं। जिसमें विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों द्वारा किसानों को नवीनतम खेती-बाड़ी एवं पशुपालन की जानकारियां दी जाती हैं। श्री जगदीश सिंह ने सभी सम्मानित कृषक समिति के सदस्यों से अपील की है कि वह दिनांक 6 मई को प्रातः 11:00 बजे सभागार में उपस्थित हों ताकि समय से बैठक प्रारंभ हो सके।