सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। कानपुर नगर निगम के नगर आयुक्त श्री शिवशरणप्पा जी0एन0 द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में आज नानाराव पार्क स्थित तरणताल में तैराकी का ट्रायल रन की शुरूआत हो गयी। इस अवसर पर श्री आर0 के0 सिंह अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, श्री प्रकाश अवस्थी, सचिव, नगर निगम विद्यालय के बच्चे एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री प्रकाश अवस्थी द्वारा जैन इण्टरनेशनल एवं नगर निगम के बच्चों के साथ तैराकी हेतु ट्रायल रन का शुभारम्भ किया गया। तैराकी हेतु ट्रायल रन से बच्चों में काफी उत्सुक्ता थी, उन्होने इसमें जोश के साथ प्रतिभाग किया। इस सम्बन्ध में नगर आयक्त द्वारा अवगत कराया गया कि नानाराव पार्क स्थित तरणताल आधुनिक एवं राष्ट्रीय स्तर का 25×18 मीटर का तरणताल है। ट्रायल रन हेतु नगर निगम विद्यालय के बच्चों एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों यहॉ आकर तैराकी सीख सकते है। इसके साथ ही तरणताल में बागवानी के भी निर्देश उद्यान अधीक्षक को दिये गये।