सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। सनिगवां निवासी मजदूर के अनुसार उसकी पत्नी के पिछले एक साल से पास के मोहल्ले में रहने वाले राजमिस्त्री से अवैध सम्बन्ध हैं। जिस पर उसने कई बार विरोध किया तो हत्या कर देने की धमकी दी गई। आरोप है कि पुलिस से शिकायत की थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित ने बताया कि रविवार की रात को वह घर लौटा तो पत्नी ने बिना किसी बात अभद्रता करना शुरू कर दिया। फिर दोनों में विवाद होने लगा। इस पर पीड़ित ने पत्नी से अवैध सम्बन्ध होने का विरोध किया तो पत्नी ने ब्लेड से पीड़ित की गर्दन, सीने और हाथ में कई वार कर दिये। जिससे युवक लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने फिर चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।