सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नौबस्ता सैनिक चौराहा के पास गंगापुर कालोनी स्थित घर में मंगलवार सुबह आग से हड़कंप मच गया। दमकल कर्मियों ने घर में दाखिल होकर तीन सिलेंडर निकाले और 15 मिनट में आग पर काबू पा लिया। गंगापुर कालोनी निवासी गुड्डी देवी के मकान में राहुल कुमार किराये पर रहते हैं।
मंगलवार दोपहर उनके कमरे में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने गृहस्थी को चपेट में ले लिया। सीएफओ दीपक शर्मा ने बताया घटना के वक्त घर में तीन घरेलू सिलेंडर रखे थे। सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो सकता था। घटना में जनहानि नहीं है। शॉर्ट सर्किट से आग का अनुमान है।