सहारा न्यूज टुडे संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। अहिरवां के संजीव नगर निवासी अमित कुमार ने आरोप लगाया है कि शराब के लिए रुपये न देने पर आरोपितों ने मारापीटा और मोबाइल लूट लिया। पीड़ित ने चकेरी थाने में मामले कि शिकायत की है। अमित सुजातगंज स्थित अलमारी बनाने की कारखाने में काम करते हैं। उनके अनुसार सोमवार की रात करीब नौ बजे वे कारखाने से घर जा रहे थे। तभी इलाके का युवक अपने एक साथी के साथ नशे की हालत में खड़ा था। दोनों ने अमित को रोककर पैसे मांगे। न देने पर मारपीट कर मोबाइल लूट लिया। उन्होंने चकेरी थाने में शिकायत की। थाना प्रभारी अशोक दुबे ने बताया कि मामले कि जांच कार्रवाई की जाएगी।