सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में ऑफर लेटर वितरण समारोह का सफल आयोजन सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ रोजगार दिलाने के लिए प्रतिबद्ध छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने आज दिनांक 31/01/ 2024 को पिछले कुछ समय में चयनित 251 अभ्यार्थियों को ऑफर लेटर प्रदान किए जाने का आयोजन किया गया l कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक जी प्रतिकुलपति प्रोफेसर सुधीर अवस्थी जी, कुलसचिव डॉक्टर अनिल यादव जी एवं वित्त नियंत्रक श्री अशोक त्रिपाठी जी द्वारा किया गया l प्लेसमेंट सेल के प्रभारी डॉक्टर प्रभात द्विवेदी एवं सहायक प्रभारी डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी ने उपस्थित गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। कुलपति जी ने अपने उद्बोधन में प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट संबंधी गतिविधियों को इंगित किया एवं सारी टीम की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने चयनित छात्र-छात्राओं के अनुभव जाने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉक्टर प्रभात द्विवेदी जी ने बताया की सितंबर माह से अब तक 52 प्लेसमेंट ड्राइव्स , 7 जब फेयर्स , 1 पूल कैंपस एवं विविध पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एवं टेक्निकल ट्रेनिंग का सफल आयोजन हो चुका है जिसका परिणाम है कि कैंपस के 251 छात्र, छात्राएं प्रतिष्ठित कंपनियों में प्लेस हुए हैं और यह सब कुलपति महोदय के मार्गदर्शन से हो रहा है। सफल छात्र-छात्राओं ने सभी प्लेसमेंट टीम के सदस्यों को धन्यवाद दिया एवं उत्साह के साथ विश्वविद्यालय में होने वाले प्लेसमेंट संबंधी कार्यों को सराहा l प्रतिकुलपति जी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी एवं उन्हें विश्वविद्यालय के प्रति उनके कर्तव्य के विषय में एंवम गुरु के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का समापन सहायक प्लेसमेंट प्रभारी डॉक्टर प्रशांत त्रिवेदी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। इस कार्यक्रम में सभी स्कूलों के निदेशक एवं फैकल्टी प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर एवं स्टूडेंट प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का सफल आयोजन में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल के श्री सौरव गुप्ता, श्री अभिषेक सिंह राठौर, श्री विशाल बाजपेई, श्री सुनील द्विवेदी, श्री सुधीर यादव श्री मयंक राठौर, श्री नरेंद्र सिंह एवं श्री मानवेंद्र सिंह द्वारा हुआ। कार्यक्रम का संचालन श्री वैभव कटियार एवं सुश्री प्रहवी शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में राम जी हर्ष दीक्षित, मानस शुक्ला, आरोही तिवारी, स्वाति सिंह आदि उपस्थित रहे l