सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। नवागत जिलाधिकारी श्री राकेश कुमार सिंह ने आज अपरान्ह में कलेक्ट्रेट में अपना कार्यभार ग्रहण किया। उन्होंने कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाएगा। जनहित के विकास कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्ण कराया जाएगा, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों को उसका लाभ मिल सके। जन समस्याओं का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध सुनिश्चित कराया जायेगा।
श्री सिंह 2010 बैच के अधिकारी है जो मूलतः जनपद अयोध्या उ0प्र0 के निवासी है तथा कई महत्वपूर्ण पदों में कार्यरत रहे है। जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर मुरादाबाद व गाजियाबाद में कार्य किया, वर्तमान समय में जिला मजिस्ट्रेट/कलेक्टर व उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण गाजियाबाद के पद पर कार्यरत थे।