सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित पिपिंग सेरेमनी में कमिश्नरेट कानपुर में तैनात निरीक्षक श्री रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं श्री कुशल पाल सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त के पद पर पदोन्नत किया गया।
इस अवसर पर पुलिस आयुक्त श्री अखिल कुमार, अपर पुलिस उपायुक्त श्री राजेश कुमार पाण्डेय एवं अपर पुलिस उपायुक्त डॉ0 अर्चना सिंह द्वारा पदोन्नत अधिकारियों को पदचिह्न पहनाकर सम्मानित किया गया। पुलिस आयुक्त महोदय ने नवपदोन्नत अधिकारियों का मुंहमीठा कराकर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



