सहारा न्यूज टुडे
कानपुर नगर। पुलिस उपायुक्त पश्चिम दिनेश त्रिपाठी द्वारा आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत थाना बिठूर क्षेत्रान्तर्गत नानाराव पार्क में आयोजकों एवं संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई।
गोष्ठी मुख्य बिंदु
घाटों के आस-पास की सुरक्षा व्यवस्था का विस्तार से समीक्षा की गई।
वाहनों के आवागमन एवं पार्किंग की उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए गए।
पर्व के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए।
जल पुलिस एवं गोताखोरों की नियुक्ति कर सतर्क निगरानी रखने हेतु कहा गया।
घाट किनारों पर लकड़ी की बल्लियाँ गाड़कर रस्सा बांधकर बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गएं।
कैमरों एवं ड्रोन के माध्यम से निरंतर निगरानी रखने पर बल दिया गया।
आयोजकों एवं स्थानीय नागरिकों से सहयोग बनाए रखने का आह्वान किया गया ताकि पर्व शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।
श्रद्धालुओं की सुरक्षित एवं सुगम आवाजाही तथा साफ-सफाई एवं यातायात व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गएं।
इस मौके पर उप जिलाधिकारी सदर, सहायक पुलिस आयुक्त कल्यानपुर मौजूद रहें।



