सहारा न्यूज टुडे/दुर्गेश कुमार तिवारी
दमकल कर्मियों ने लोगों को आग से बचाया
जनता ने दमकल के जवानों की भूरी भूरी प्रशंसा की
कानपुर। अनवरगंज के एक गेस्ट हाउस में शार्ट सर्किट से आग लग गई। गेस्ट हाउस में शादी का कार्यक्रम चल रहा था। शादी के कार्यक्रम में धुआं भरने से भगदड़ मच गई। आग की सूचना पर पहुँचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद लोगों को बाहर निकाला। आलम मार्केट क्षेत्र में ताज पैलेस गेस्ट हाउस में परेड निवासी महफ़ूज की बेटी सना और शाहरुख का निकाह था। अगवानी के दौरान बेसमेंट से धुआं उठने लगा। कुछ देर मे धुआं गेस्ट हाउस के दोनों फ्लोर में भर गया। अचानक से बिजली बंद हो गयी, बिजली बंद होते ही चीख पुकार मच गई
आग की सूचना पर एफएसओ कैलाश चंद्रा और सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के साथ पहुँचे और बचाव कार्य करने लगें। आग लगने से गेस्ट हाउस में फंसी महिलाओं और बच्चों को सीढ़ी से बाहर निकाला गया। गेस्ट हाउस में आग का कारण ई रिक्शा चार्जिग के दौरान शार्ट सर्किट से आग लगी थी। सीएफओ दीपक शर्मा ने जानकारी दी कि कोई जनहानि नहीं हुई है।