सहारा न्यूज टुडे/संम्पादक दुर्गेश कुमार तिवारी
कानपुर। पनकी पुलिस ने शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान 25 हजार का इनामी को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने शनिवार को मेडिकल कराने के बाद कोर्ट भेज दिया।
पनकी कोतवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी पर पनकी, काकादेव, अर्मापुर, कल्याणपुर से करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज है। आरोपी बिठूर थाने से एक मुकदमे में फरार चल रहा था। पुलिस शुक्रवार रात रतनपुर के पास चेकिंग कर रही थी। तभी एक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी मे उसके पास से एक तमंचा मिला। पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गौरव शर्मा बिठूर निवासी है। उस पर 25 हजार का इनाम भी था।